दिल्ली और मेरठ के एक्सप्रेस वे से एक मामला सामने आया है जहां पर दो युवक चलती गाड़ी के ऊपर खड़े हो कर खूब मज़े से नाच रहे थे तभी किसी से उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर दी , जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने इन युवकों के खिलाफ एक्शन लिया और इनके ऊपर 20,000 रूपये का जुर्माना भी लगा दिया |
गाड़ी के ऊपर खड़े हो कर नाच रहे थे युवक
दरहसल बीच सड़क में कुछ युवक चलती गाड़ी के ऊपर खड़े होकर डांस कर रहे थे और उनके कुछ दोस्त बाहर से उनकी वीडियो बना रहे थे तभी उस सड़क से गुज़रते हुए दूसरी गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने उन युवकों की वीडियो बना ली , उन युवकों ने जब उस शख्स को वीडियो बनाते हुए देखा तो वो और भी उत्साहित हो कर नाचने लगे ,उस शख्स ने इस वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था |
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो को देख कर साफ़ पता चल रहा है की वो युवक सड़क नियमों का बिलकुल भी पालन नहीं कर रहे है इसलिए उस शख्स ने वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए गाज़ियाबाद पुलिस को टैग भी कर दिया और लिखा की आज 1-4-2022 शाम 8:16 बजे गाजियाबाद लालकुआं एनएच 24 के ऊपर मारुति एर्टिगा कार न. UP14 CS 3223 में पांच युवक शराब के नशे में चलती गाड़ी पर हुडदंग करते हुए, कृप्या संज्ञान लें
पुलिस ने मामला किया दर्ज
श्रीमान जी ट्वीटर पर प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए उक्त वाहन स्वामी के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 20000 रू0 की चालानी कार्यवाही की गई। pic.twitter.com/CHyJRemWaE
— Gzb Traffic police (@Gzbtrafficpol) April 1, 2022
पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए उन युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की और सख्त एक्शन भी लिया , पुलिस ने उन युवकों को सड़क नियमों का उल्लंघन करने के लिए 20,000 रूपये का चलान देने के लिए भी कहाँ , फ़िलहाल पुलिस मामले की आगे की करवाई भी कर रही है , गाज़ियाबाद पुलिस ने खुद अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी |