कमल हासन की विक्रम ने KGF-2 को भी छोड़ा पीछे, दूसरे ही दिन तोड़े सारे रिकॉर्ड


सुपरस्टार कमल हासन का दबदबा आज भी बरक़रार है| चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करते ही उनकी फिल्म “विक्रम” सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है| फिल्म की कमाई लगातार फैंस को हैरान कर रही है| फिल्म की रिलीज़ से पहले किसी ने भी यह नहीं सोचा होगा की उनकी फिल्म “विक्रम” इस तरह बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरेंगी|

घरेलु बॉक्स ऑफिस पर “विक्रम”

फिल्म विक्रम के घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करे तो फिल्म ने पिछले नौ दिन में कुल 165.40 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है| शुरुआती आकड़ो के हिसाब से 10 वें दिन ये फिल्म सभी भाषाओं में करीब 14 करोड़ रुपये की कमा सकती है| वही 10वे दिन यह फिल्म तमिलनाडु में ही 19 करोड़ की कमाई कर सकती है|

KGF 2 को पछाड़ा

“पुष्पा, KGF 2 और RRR” के बाद कमल हासन की फिल्म “विक्रम” एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाती जा रही है| रिलीज़ के दूसरे वीकेंड खत्म होने तक विक्रम ने दुनिया भर में 300 करोड़ की जबरजस्त कमाई की है| तमिलनाडु में ही फिल्म ने अभी तक “विक्रम” 116 करोड़ रुपये की कमाई की है| वहीं बात KGF 2 की करे तो फिल्म का तमिलनाडु में ही कलेक्शन 109 करोड़ था| लिहाज़ा कमाई के मामले में विक्रम ने KGF 2 को पछाड़ दिया है| इसके बाद चिरंजीव ने भी कमल हासन को बधाई दी| हाल ही में विक्रम की सक्सेस पार्टी रखी गयी जिसमे सलमान खान भी मौजूद रहे|

पृथ्वीराज फिल्म रही धूमिल

पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर सम्राट पृथ्वीराज, मेजर और विक्रम एक साथ रिलीज़ हुई थी| जिसमे से सम्राट पृथ्वीराज फिल्म फ्लॉप साबित हुई वही मेजर ने औसतन कमाई की| लेकिन विक्रम पिछले हफ्ते इन फिल्मों को पछाड़ते हुए आगे निकल चुकी है|

फैंस कर रहे जमकर तारीफ

कमल हासन के साथ-साथ विजय सेतुपति और फहाध फासिल के रोल की भी फैंस जमकर तारीफ कर रहे है| इन तीनो को फिल्म साथ देखा काफी एक्ससिटिंग रहा है| फिल्म में सूर्या ने भी एक कमियों रोल निभाया है|