बॉलीवुड फिल्मों में किस्मत ने नहीं दिया साथ तो आज अपना बिज़नेस खोल कमा रहे है करोड़ो रूपए


बॉलीवुड की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में स्टार बनने का सपना अपनी आंखों में भर कर न जाने कितने लोग रोजाना मुंबई अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं परंतु इनमें से बहुत कम ही ऐसे होते हैं जिनका स्टार बनने का सपना पूरा हो पाता है क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए किस्मत और मेहनत दोनों की आवश्यकता होती है , यहाँ कई स्टार ऐसे आये जिन्होंने दो चार फिल्मो में काम करने के बाद फ्लॉप होने के बाद खुद को इस इंडस्ट्री से दूर कर लिया आज हमारी इस लिस्ट में ऐसे कई नाम है।

हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अभिनेता कुमार गौरव का। इन्होने बॉलीवुड में कई लव स्टोरी में काम किया जिसकी मदद से वह रातोरात स्टार बन गए थे हालाँकि इनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा और वह अपना स्टारडम बरकरार रखने में नाकामयाब साबित हुए| मौजूदा समय में कुमार गौरव ने मालदीव में अपना ट्रैवलिंग का बिजनेस शुरू कर दिए हैं और इस बिजनेस से कुमार गौरव को करोड़ों की कमाई होती है|

बॉलीवुड की इस सुंदर अभिनेत्री को कौन भूल सकता है  बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी जिन्होंने फिल्म राम तेरी गंगा मैली में काफी बोल्ड सीन देकर रातों-रात स्टार बन गई थी | हालांकि मंदाकिनी का फिल्मी कैरियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और वर्तमान समय में मंदाकिनी अपने पति के साथ मिलकर एक योगा सेंटर चलाती है और इसके साथ ही अपने पति के साथ वह तिब्बती चिकित्सा केंद्र भी चला रही है |

रजत बॉलीवुड फिल्मो का जाना माना चेहरा है ‘ कोई मिल गया’, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ जैसी कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में अभिनय करने वाले जाने-माने एक्टर रजत बेदी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए थे परंतु इनका स्टारडम ज्यादा लंबा ना चल सका और मौजूदा समय में रजत बेदी दूसरे देशों में अपना बिजनेस चला रहे हैं इस बिजनेस के दम पर रजत बेदी आज करोड़ों कमा रहे हैं|

फिल्म स्टाइल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाले अभिनेता साहिल खान काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर है और वर्तमान समय में साहिल अपना फिटनेस सेंटर चलाते हैं और वह एक फिटनेस इंफ्लएंजर के रूप में जाने जाते हैं| साहिल खान बेहद ही लग्जरियस लाइफ बिताते है | इनका फिटनेस रिजीम काफी लोग व् सेलेब्स भी फोलोव करते है।

फिल्म तुम बिन से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री संदली सिन्हा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और संदली सिन्हा का भी फिल्मी करियर फ्लॉप साबित हुआ तो इन्होंने बिजनेस को चुना और मौजूदा समय में संदली सिन्हा ‘कंट्री ऑफ ओरिजिन’ नाम की अपनी एक बड़ी बेकरी कंपनी चला रही है| इससे संदली सिन्हा को करोड़ों का मुनाफा होता है| और वह बड़ी बिज़नेस वुमन भी बन चुकी है।