किन्नरों ने एक ही मंडप पर करवाई 10 हिन्दू-मुस्लिम गरीब बेटियों की शादी, पेश की एक मिसाल


भारत में किन्नरों को एक अलग नज़रिये से ही देखा जाता है , किन्नर खुशियों के मौके जैसे शादी , बच्चे का जन्म या फिर कोई कार्यक्रम में लोगों को दुआएं देने पहुंचते है और वहां नाच-गाना करते है और वहां से जो पैसा मिलता है उसी से अपना गुज़ारा करते है , आज हम आपको किन्नरों की तरफ से की गई एक पहल के बारे में बताने जा रहे है जिसे देख कर सभी लोग उनकी तारीफ़ कर रहे है |

किन्नर 10 सालों से करवा रहे है गरीब बेटियों की शादी 

 

राजस्थान के भारतपुर में रहने वाले किन्नर गरीब परिवार की बेटियों की शादी करवाने का ज़िम्मा अपने ऊपर लेते है , यहाँ पर गरीब परिवार की बेटियों की शादी करवाने का सिलसिला पिछले 10 साल से चला आ रहा है ,बेटियों की शादी का पूरा खर्च ये ही उठाते है और उनको शादी में गहने और तोहफे भी देते है |

एक ही समारोह में करवाई हिन्दू-मुस्लिम बेटियों की शादी 

भरतपुर की किन्नर नीतू मौसी ने एक ही दिन में हिन्दू और मुस्लिम परिवार की गरीब बेटियों का विवाह एक ही दिन में  समारोह आयोजित करके संपन्न करवाया,उन्होंने कुल 10 बेटियों की शादी करवाई जिनमें से 5 हिन्दू थी और 5 मुस्लिम थी | सभी बेटियों को उन्होंने खूब सारे तोहफे दिए  , नीतू मौसी ने मेहमानों के लिए एक शानदार दावत भी रखवाई |

हर साल आयोजित करते है सामूहिक विवाह 

नीतू मौसी ने बताया की  साल भर में घर घर जा उनकी और बाकि किन्नरों की जितनी भी कमाई होती है वो उसी से साल के अंत में एक सामूहिक विवाह का आयोजन करते थे , मौसी ने एक ही समारोह में एक साथ हिन्दू और मुस्लिम लड़कियों की शादी करवा के एकता का उदहारण भी दिया है | नीतू मौसी ने कहा की भगवान ने हमारे जीवन में तो कुछ अलग नसीब दिया है पर हम बाकी लोगों का भला करके अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहते है | और ऐसा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है |