झाड़ू लगाने से पहले ध्यान रखिए इन बातों का नहीं तो आ जाएंगे रोड पर


झाड़ू जिससे सभी वाकिफ है ये आपके दैनिक दिनचर्या में आने वाली महत्वपूर्ण वस्तु है जिसे लक्ष्मी क्या प्रतीक भी माना जाता है वही दूसरी और आपने ये बात तो जरूर सुनी होगी कि हमेशा अपने घर को स्वच्छ रखना चाहिए क्योंकि साफ-सुथरे घर में ही मां लक्ष्मी का निवास होता है।साथ ही अगर घर में स्वच्छता रहती है तो उससे हमारे माइंड में पॉजिटिव एनर्जी आती है और नेगेटिव एनर्जी खत्म होती है।

घर को साफ रखने के लिए हम झाड़ू का उपयोग करते हैं। हालांकि आप अपने घर को हमेशा बहुत अच्छी तरह से साफ रखते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी अगर आपके घर में सब कुछ ठीक नहीं है तो उसका कारण ये भी हो सकता है कि कहीं ना कहीं आपने अपने घर में झाड़ू को ऐसी जगह और दिशा में रखा है जो वास्तु शास्त्र में पूरी तरह से वर्जित है।

झाड़ू को हमेशा रखें छिपाकर


वास्तु के मुताबिक, झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखना चाहिए.। झाड़ू को कभी ऐसी जगह भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए, जिससे कि आते-जाते लोगों की नजर इस पर पड़े माना जाता है कि यदि झाड़ू पर सबकी नजर पड़ती है तो आपके घर की बरकत को लोगों की नजर लग जाती है.।ऐसा करने से धन का भारी नुकसान हो सकता है।

किचन में न रखे झाड़ू


अगर आप किचन में झाड़ू को रखते हैं तो ये बहुत ही गलत है और इससे घर में कभी भी बरकत नहीं हो सकती आप खुद ही सोचिये जहां पर खाना बनता है उस जगह पर आप एक ऐसी चीज को रखना चाहिए जिससे सफाई की जाती है ? यह कितना गलत है इसलिए कभी भी किचन में झाड़ू को नहीं रखना चाहिए। किचन में झाड़ू रखने से बहुत बड़ी समस्याओं का सामान करना पड़ सकता है।

झाड़ू को कहां रखें?


सही समय के साथ झाड़ू लगाने के बाद एक महत्वपूर्ण चीज और है की उसे सही जगह पर रखन चाहिए ताकि किसी का उस झाड़ू पर पैर ना पड़े ऐसा होना बहुत अशुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को घर के पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए, अगर आप उसे गलत दिशा में रख देते हैं तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

रात में नही लगनी चाहिए कभी झाड़ू


ऐसा कहा जाता है की रात में कभी झाड़ू नही लगनी चाहिए हमारे घर के बड़े बूढ़े लोग भी यह बात बोलते है की रात में झाड़ू नही लगनी चाहिए क्योंकि इस से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है और आपके घर की बरकत रुक जाती है । साथ ही साथ पैसों की भी हानि होती है।