फिर हेरा फेरी में केला मांगने वाली ये बच्ची आज हो गई है इतनी ‘खूबसूरत’ और ‘बोल्ड’ , तस्वीरें देख आप भी कहेंगे…


अपने फिल्म हेरा फेरी तो जरूर देखी होगी इस फिल्म के किरदार और इसमें हास्य प्रदान करने वाले जो दृश्य थे इन दृश्यों को आज भी लोग भुला नहीं पा रहे हैं फिल्म के डायरेक्टर ने इस फिल्म में अपनी पूरी मेहनत को दर्शाया था इस फिल्म के सभी किरदार इतने अच्छे थे और उनकी एक्टिंग और उनकी कॉमेडी आज भी दर्शकों के जेहन में है इस फिल्म के सभी किरदारों ने दर्शकों को इतना हंसाया की फिल्म के डायरेक्टर ने हेरा फेरी 2 तक फिल्म बना दी।

मूवी में केला मांगने वाली लड़की

अगर आपको याद हो तो इस फिल्म में एक छोटी बच्ची थी जो इस फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल से खाने के लिए केला मांगती है और इसका एक डायलॉग होता है कुकड़ूकु। हमें यह बताने की आवश्यकता तो नहीं है कि इस कुकड़ूकु का मतलब क्या था फिर भी आपको बता दें इस कुकुरुकू के अंदर करोड़ों रुपए के हीरे होते हैं जिसकी तलाश फिल्म के सभी किरदार कर रहे होते हैं आज हम इस फिल्म के नन्हे कलाकार एंजलीना के बारे में बताने जा रहे हैं दोस्तों आज यह एंजलीना बड़ी हो चुकी है और काफी मशहूर भी हो चुकी है।

एंजलीना की एजुकेशन

अपनी शुरुआती पढ़ाई सिटी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से की थी और इसके बाद उन्होंने अपना ग्रेजुएशन सिंगापुर से पूरा किया है, उनके पास फैशन मैनेजमेंट की भी डिग्री है पर आप में से बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि उनके पिता की मृ*त्यु छोटी उम्र में ही हो गई थी और उनकी मां द्वारा ही उनका देखभाल किया गया था। एंजलीना फिल्मों के साथ ही साथ कई सारे नामी प्रोडक्ट्स के विज्ञापन में भी दिखाई दे चुकी हैं। लेकिन वह काफी समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर थी।

एंजलीना की पोस्ट पर दीवाने हुए फैंस

उनकी लेटेस्ट फोटो को देख फैंस के लिए यकीन कर पाना आसान नहीं हो रहा है कि ये वही बच्ची है। एंजेलिना इदनानी की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख लोग फैरान होते हुए दिखाई दे रहे हैं। बहुत कम लोग ही इस बारे में जानते होंगे कि 500 लड़कियों ने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन एंजेलिना इसके लिए सेलेक्ट हुई थीं। एंजेलिना इदनानी की जो लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें वो वन शोल्डर ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं। एंजेलिना के फैन पेज पर शेयर किया गया है। फोटो में एंजेलिना काफी ग्लैमरस और सिजलिंग दिखाई दे रही हैं।

यूज़र्स कर रहे खूब कमेंट

जिस तरह से फोटो में मोहतरमा पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। उसे देख फैंस उनके कायल होते हुए नजर आ रहे हैं। एंजेलिना इदनानी की इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- बहतु बड़ी हो गई हो। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत। ता रा रम पम में लोगों ने एंजेलिना की एक्टिंग को खूब पसंद किया था। हालांकि उसके बाद वो किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं।