इस दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं है जहाँ देखो वहां आपको कुछ न कुछ नया टैलेंट देखने को जरूर मिल जाएगा। जब कभी भी कुछ नया मार्किट में आता है तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर किया जाता है। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश सारन ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक नाई के दुकान की फोटो शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि इस नाई ने अपनी दुकान में टीवी की जगह लाइब्रेरी स्थापित की है. इसके साथ ही यह किताब पढ़ने वाले ग्राहकों को छूट भी देते हैं. उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. लोग नाई के इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत ही अच्छा कदम है। वहीं, लोग इसे बहुत ही समझदारी भरा कदम करार दे रहे हैं। आइये जानिए क्या है मामला।
This barber set up a library instead of TV for his customers. The person who reads book will get a discount on haircut. pic.twitter.com/Xkmxn5AhIL
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) February 28, 2022
इन दिनों सोशल मीडिया पर ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है जहाँ नाइ ने ऐसा कदम उठाया जिसकी तारीफ चारो और हो रही है। दरअसल इस नाइ ने अपनी दुकान पर टीवी की जगह लाइब्रेरी स्थापित की है. इसके साथ ही यह किताब पढ़ने वाले ग्राहकों को छूट भी देते हैं. उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. लोग नाई के इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत ही अच्छा कदम है। वहीं, लोग इसे बहुत ही समझदारी भरा कदम करार दे रहे हैं।
This barber set up a library instead of TV for his customers. The person who reads book will get a discount on haircut. pic.twitter.com/Xkmxn5AhIL
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) February 28, 2022
उनका कहना है कि यह एक ऐसा कदम है, जो आम समझ रखने वाले लोगों की सोच से ऊपर की बात है। एक ट्विटर यूजर डी सीमा लिखती हैं कि इस लाइब्रेरी के दर्द को भी समझा सकती हूं. सपने देखे होंगे कुछ और, जब वक्त और किस्मत ने साथ नहीं दिया होगा, तब अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए किताबों को इज्जत दी. गौरतलब है कि यह नाई अपनी दुकान में एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो भी लगा रखी है, जिसकी भी जमकर तारीफ हो रही है।
This barber set up a library instead of TV for his customers. The person who reads book will get a discount on haircut. pic.twitter.com/Xkmxn5AhIL
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) February 28, 2022
दीपक मिश्रा ने लिखा है कि इस शख्स ने बहुत ही खूबसूरत कदम उठाया है। उनका यह प्रयास एक आम समझ रखने वाले लोगों की सोच से ऊपर की जीच है।लोग इस नाइ के सबसे बेहतरीन कदम को बेहद अच्छा बता रहे है और सोशल मीडिया पर इनकी जमकर तारीफ कर रहे है। वहीं, मुकेश पाठक ने लिखा है कि स्पष्ट उदाहरण है कि हर व्यक्ति अपने तरीके से शिक्षा (अच्छी बातों ) का प्रचार कर सकता है ।