मई की शुरआत में लगातार 3 दिन रहेंगे बैंक बंद, इसी महीने निपटा ले सारे काम


अप्रैल का महीना समाप्त होने वाला है इसलिए आपको बैंक के जितने भी ज़रूरी काम है वो पहले ही बैंक जा कर निपटा ले क्यूंकि मई की शुरआत में ही बैंक कई दिनों तक बंद रहने वाला है | महीने के शुरआत में लगातार 4 दिन बैंक की छुट्टी रहेगी | मई में ईद-उल फितर , बुद्ध पूर्णिमा और परशुराम जयंती की वजह से पुरे 11 दिन बैंको में छुट्टी रहेगी जिसमे वीकेंड भी शामिल है | RBI ने खुद मई 2022 का कैलेंडर जारी कर इस बात की जानकारी दी है |

अगले महीने बैंक रहेंगे बंद 

आपको बैंक के जितने भी काम है वो पहले ही जा कर कर ले | हालांकि छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा जारी रहेगी | RBI ने छुट्टियों की जो लिस्ट जारी की है वो देश भर के अलग अलग राज्यों में मनाये जाने वाले त्योहारों के हिसाब से है, आइये बताते है आपको की मई के महीने में किस -किस दिन पर अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां रहेंगी |

छुट्टियों की लिस्ट


2 मई को ईद-उल फितर के मौके पर केरल में बैंक बंद रहेंगे , 3 मई को परशुराम जयंती , बसवा जयंती और रमजान ईद के मौके पर केरल को छोड़ कर पुरे देश के बैंक बंद रहेंगे | 8 मई को रविवार ही है, 9 मई को रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन के अवसर पर बंगाल के सारे बैंक बंद रहेंगे | 14 और 15 मई को शनिवार और रविवार है , 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर त्रिपुरा , मध्य प्रदेश , पंजाब , हरयाणा , उत्तराखंड , जम्मू , नई दिल्ली , उत्तरप्रदेश में बैंक बंद रहेंगे |

आने वाले महीनों में इन दिनों रहेगी छुट्टियां 

अगर अगले महीनों की बात करे तो वीकेंड को छोड़ कर जून में 14 तारीख को संत गुरु कबीर जयंती के मौके पर बैंक की छुट्टियां रहेंगी | जुलाई में 10 तारीख को बकरीद के मौके पर छुट्टी रहेगी | 9 अगस्त को मुहर्रम के मौके पर छुट्टी रहेगी , 12 अगस्त को रक्षाबंधन , 15 अगस्त को Independence Day , 16 अगस्त को पारसी न्यू ईयर , 19 अगस्त को जन्माष्टमी और 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर बैंक अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे |