कौन है ये ‘बाबा वेंगा’ जिनकी एक और भविष्यवाणी होगी सच? रूस को लेकर कही थी ये बड़ी बात


वैसे तो इस दुनिया में कई ऐसी भविष्यवाणी हुई है जो सच साबित हुई है। लेकिन अक्सर लोग इनपर विश्वास नहीं करते जब ये सच साबित होती है तो इनके चर्चे फिर दुनिया में होने लगते है जैसे इस दुनिया में कई बड़ी भविष्यवक्ता हुए हैं, जिन्हें उनकी भविष्यवाणियों के कारण दुनिया भर में जाना गया और वहीं कुछ लोगों की भविष्यवाणी पर लोगों ने विश्वास नहीं किया. दुनिया के सबसे फेमस भविष्यवक्ताओं की बात की जाए तो सबसे पहले हर किसी की जुबान पर एक ही नाम आता है, वो है ‘बाबा वेंगा’ आइये जानिए इनके बारे में कुछ खास बातें।

दरअसल हाल ही में ये खबर चारो और है की बाबा वेंगा ने काफी सारी भविष्यवाणियां की हैं, जिनमें से काफी सारी सच साबित हुई हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा वेंगा ने रूस को लेकर जो भविष्यवाणी की थी, वो सच होती दिख रही है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा वेंगा ने भविष्वाणी की थी, रूस ‘दुनिया का स्वामी’ बन जाएगा, यूरोप बंजर हो जाएगा और फिर कोई रूस को नहीं रोक पाएगा. सब कुछ बर्फ की तरह पिघल जाएगा और बस जो रह जाएगा, वो होगी व्लादिमीर पुतिन और रूस की शान. कोई  भी रूस के आगे नहीं आएगा और वह दुनिया पर राज करेगा.

खबरों की माने तो बताया जाता है कि बाबा वेंगा मरने से पहले सन्  5079 तक की भविष्यवाणियां करके गई थीं. कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनकी भविष्यवाणियां 85 प्रतिशत तक सच हुई हैं. अपनी भविष्यवाणियों के लिए फेमस बाबा वेंगा के बारे में बताया जाता है कि उनका जन्म 1911 में हुई था और मात्र 12 साल की उम्र में ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. बुल्गारिया की रहने वाली बाबा वेंगा फकीर थीं.

 

रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा वेंगा ने 2004 में सुनामी आने की भविष्यवाणी की थी, जो कि सच साबित हुई. इसके बाद उन्होंने 2021 के लिए भविष्यवाणी की थी कि टिड्डियों का दल दुनिया भर में खेतों पर हमला करेगा. और आपको याद होगा भारत में टिड्डियों के हमले से 2021 में काफी फसलें बर्बाद हुई थीं.ये भी कहा था कि यूएसए (USA) के 44 वें प्रेसिडेंट अश्वेत होंगे, लेकिन वे वहां के आखिरी प्रेसिडेंट होंगे. हालांकि 44 वें प्रेसिडेंट अश्वेत थे. लेकिन वे आखिरी प्रेसिडेंट नहीं थे. और जबकि अगर बात करे तो उनकी ये भविष्यवाणी एक दम सच निकली थी।