मोदी जी मेरी शादी करवाओ: हद से ज्यादा छोटा कद नहीं देता कोई अपनी लड़की


उत्तर प्रदेश के जनपद के कैराना निवासी करीब ढाई फीट के कद काठी के अजीम मंसूरी ने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपनी शादी कराने की गुहार लगाई है अजीम ने कहा कि अगर जल्द ही उसकी शादी नहीं कराई गई तो वह लखनऊ जाकर सीएम योगी के दरबार में अपनी शादी कराने की गुहार लगाएगा।

पीएम और सीएम से करी दलील 


अजीम की करीब एक साल पहले हापुड़ निवासी उसके कद की बुशरा नाम की लड़की से सगाई तो हो गई थी, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी निकाह नहीं हो सका। लंबे समय बीतने के बाद अजीम मंसूरी का शादी के लिए दर्द झलका है शामली के अजीम मंसूरी का कहना है कि पिछले साल 9 मार्च 2021 को उसकी सगाई हापुड़ की रहने वाली एक लड़की से हुई थी और मेरी होने वाली दुल्हन भी मेरी ही जितनी हाइट की है लड़की वाले शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन मेरे माता-पिता अभी मेरी शादी नहीं करवाना चाहते हैं उनका कहना है कि हम तीनों भाइयों का ब्याह एक साथ होगा।

पिछले साल हुई थी सगाई


कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान अजीम मंसूरी की दरख्वास्त लेकर कहा कि वह जल्द ही उसके परिवार से मिलेंगे और जल्द से जल्द उसकी शादी कराने का प्रयास कराया जाएगा। गुरूवार को एक बार फिर अजीम मंसूरी मीडिया के पास पहुंचा और अपना दर्द बयां किया उसने कहा कि उसने रमजान माह में सभी रोजे रखे और रमजान के आखिरी अशरे में 10 दिन तक वह अपने मोहल्ले की मस्जिद में बैठा था। अल्लाह से दुआ मांगी थी कि उसकी जल्द से जल्द शादी हो जाए।

कोतवाल ने बोला जरूर करवाएंगे शादी


गुरुवार को अजीम हाथ में पोस्टर लेकर एसएचओ के पास पहुंचा और कहा कि मेरी शादी करा दो, मेरी दुआएं ले लो मेरे घरवाले मेरी शादी नहीं करा रहे हैं। अजीम मंसूरी के दादा हाजी सलीम मंसूरी का कहना है कि अगस्त में एक साथ तीनों भाइयों की शादी होगी। दादा हाजी सलीम मंसूरी ने बताया कि लड़की पक्ष उनके पास आया था वह तैयार है। अजीम के दोनों छोटे भाइयों की भी सगाई हो रखी है तीनों भाइयों की एक साथ शादी कराई जाएगी।