दरअसल ऐसे कई मामले सामने आये है जहाँ बैलेंस खोने के चक्कर में इंसान पटरी पर गिर जाता है। ये बेहद डरावना वाकया होता है इसमें जान बचे न बचे इस बात की कोई गॅरंटी नहीं होती। ऐसा ही एक मामला सामने सामने आया है जहाँ एक महिला के बैलेंस बिगड़ने की वजह से पैरफिसला और वह पटरी पर जा गिरी भायखला रेलवे स्टेशन की यह घटना है. भायखला रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इस कोशिश में उनका बैलेंस गड़बड़ाया और वो ट्रेन के दरवाजे से नीचे गिर गईं. महिला के गिरते ही स्टेशन पर तैनात एक महिला रेलवे कर्मचारी ने जो काम किया वह सहारनीय है आइये आपको बताते है पूरा मामला।
दरअसल ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इसमें आप देख सकते है की महिला चलती हुई ट्रेन पकड़ने की कोशिश करती हुई दिखाई दे रही है. ट्रेन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगती है और महिला का संतुलन बिगड़ जाता है. इसके बाद महिला नीचे गिर जाती है. इस बीच महिला को गिरी हुई देख कर रेलवे कर्मचारी सपना गोलकर दौड़ती हुई महिला के पास पहुंचती हैऔर तेजी से उन्हें साइड में करती है. इस दौरान तेजी से मुंबई लोकल प्लेटफॉर्म से निकल जाती है. गोलकर की इस सतर्कता, सावधानी और साहस की अब सोशल मीडिया पर जमकर तरफ तारीफ़ हो रही है.
आपकी जानकरी के लिए बता दे कृपा कर आप भी ध्यान से ही ट्रैन पर सफर करे , अक्सर देखा गया है कि मुंबई लोकल पकड़ने की जल्दी में लोग अक्सर ये गलती कर देते है। लेकिन हर किसी को इस गलती से बचने का सौभग्य नहीं मिलता है इसलिए हमेशा नजरे ध्यान में ही रखे। क्यूंकि नजर हटी और दुर्घटना घाटी। हमेशा सावधानी से ध्यानपूर्वक ऐसी जगह पर रहे। ट्रैन एक मशीनी इंजन है लेकिन आप इंसान है आप कण्ट्रोल में तुरंत आ सकते है इसलिए इस बात का ध्यान हमेशा रखे।
दिनांक 21.11.2021 को भायखला रेलवे स्टेशन पर एक 40 वर्ष महिला चलती लोकल ट्रेन में चढने का प्रयास करते समय संतुलन बिगङने के कारण चलती लोकल से गिरते समय स्टेशन पर तैनात महिला आरक्षक सपना गोलकर ने महिला यात्री की जान बजाकर सराहनीय कार्य किया गया । @RailMinIndia pic.twitter.com/ozOpo2c8ZM
— GM Central Railway (@GM_CRly) November 22, 2021