एक्टर अरशद वारसी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें तीन किसान बड़ी मेहनत के साथ दिमाग लगाते हुए बुआई करते नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो को देख सिंगर मीका सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा कि भाई इस तरह की बोरिंग खबरें किसी को पसंद नहीं हैं। उन्हें रिया और कंगना देखना है।
अरशद ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें दो किसान खेत में पेट के बल लेटे हुए अपने तीसरे साथी के पैर पकड़कर उसे पीछे की ओर खींच रहे हैं और वो इस दौरान अपने हाथों से जमीन में पौधे रोप रहा है। इस वीडियो के साथ अरशद ने लिखा, ‘आवश्यकता ही सभी अविष्कारों की जननी है’।
मीका बोले- लोगों को रिया और कंगना की खबरें पसंद –
Now who is coming to help these kids ? I request @aajtak @republic @ZeeNews @indiatvnews @IndiaToday @ABPNews to find them and let’s help together.. @Tweet2Rhea and @KanganaTeam pe thora kamm dhyan dijiye desh mei aur bhi mudde hai theek karne ke liye. https://t.co/xFNHLLytry
— King Mika Singh (@MikaSingh) September 15, 2020
अरशद के इस वीडियो को शेयर करते हुए मीका ने लिखा, ‘भाई मीडिया और लोगों को इस उबाऊ खबर में कोई दिलचस्पी नहीं है… वे रिया और कंगना जैसी मनोरंजक खबरें पसंद करते हैं। अर्नब गोस्वामी तो और ज्यादा सलमान खान को देखने के लिए उत्सुक हैं। लेकिन हमारे किसानों की उन्हें कोई परवाह नहीं है।’
तीन दिन पहले भी न्यूज चैनल्स को मारा था ताना –
इसे देखकर उन लोगों को महसूस करना चाहिए जो यह कहते आज की विज्ञान उनकी देन है नहीं आधार यह लोग हैं जो हमें प्रेरित करते हैं कुछ आधुनिक करने के लिए वास्तव में यह हमारे गुरु हैं हमें इनका धन्यवाद कहना चाहिए 🙏 दिल से धन्यवाद
— Kanchan Tyagi (@Kanchan53734900) September 18, 2020
इससे पहले 15 सितंबर को भी मीका ने बारिश के बीच झोपड़े में भीगने से बचने की कोशिश कर रहे कुछ बच्चों का एक वीडियो रीट्वीट करते हुए पूछा था, ‘तो कौन इन बच्चों की मदद करने के लिए आगे आ रहा है? मैं आजतक, रिपब्लिक, जी न्यूज, इंडिया टीवी, इंडिया टुडे, एबीपी न्यूज से निवेदन करता हूं कि उन्हें खोजें और चलो साथ मिलकर उनकी मदद करते हैं… रिया और कंगना पर थोड़ा कम ध्यान दीजिए, देश में और भी मुद्दे हैं।ठीक करने के लिए।’
लोगों ने कहा ये कोई अविष्कार नहीं है –
ये कोई invention नहीं
हमारे देश के अन्नदाताओं की लाचारी ,
बेबसी है। जो शायद आपको पता नहीं।— Rajan Rishabh (@RajanRishabh1) September 18, 2020
अरशद की ये पोस्ट ज्यादातर लोगों को पसंद आई और इसे लेकर उन्होंने उनकी सराहना की। हालांकि कुछ लोगों को ये समझ नहीं आई और उन्होंने अभिनेता से कहा कि इसमें किसी भी तरह का अविष्कार नहीं है।
This Article First Published On BHASKAR