अग्निवीर के लिए शर्तें और सुविधाओं की लिस्ट जारी, जानें सेना के जवान से कितने अलग होंगे ‘अग्निवीर’


अग्निपथ स्कीम पर चल रहे घमासान के बीच रविवार को इंडियन आर्मी में उन शर्तों और सुविधाओं की लिस्ट जारी कर दी है जो अग्निवीरों को दी जाएगी| इस लिस्ट में उन सुविधाओं के बारें में बताया गया है जो एक अग्निवीर को मिलेगी साथ ही इस बात का भी ज़िक्र है की अग्निवीर और सेना के बीच कितना अंतर होगा|

यह है शर्त और सुविधाएं

इंडियन आर्मी के द्वारा रविवार को उन शर्तों और सुविधाओं की लिस्ट जारी की गयी जो अग्निवीर को दी जाएगी| लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पूरी ने बतया कि समान्य भर्ती के सैनिकों के मुकाबले अग्निवीरों को कम समय में ज्यादा वेतन, समान भत्ते, मुआवजा, बैंक लोन सुविधा और सेवानिधि मिलेंगी| सैलरी के बारें में बताया जाए तो उन्हें ज्वाइननिंग के साथ ही 30 हज़ार रूपये की सैलरी मिलेंगी| लेकिन इसमें से 30 फीसदी सैलरी सरकार काट लेंगी और अग्निवीरों के नाम से बने निधि फण्ड में जमा कर देगी| इसका मतलब की अग्निवीरों को पहले साल 21 हज़ार उनके हाथों में मिलेंगे| यह पुरे साल लागू होगा| आपको बता दे की सरकार जितना पैसा अग्निवीरों की सैलरी में से काटेंगी उतना पैसा वह खुद उनके फण्ड में भी जमा करेंगी| दूसरे साल की अग्निवीरों की सैलरी के बारें में बात की जाए तो उनकी दूसरे साल की ग्रॉस सैलरी 33 हज़ार होगी| तीसरे साल 36500 और चौथे साल 40 हज़ार रूपये होगी|

यह मिलेगी सुविधाएं

अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय सशस्त्र बलों के विभाग और असम राइफल्स की नौकरियों में करीब 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा| विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा घोषित अग्निवीर के लिए आरक्षण की योजना पहले से तय है| इसके साथ ही कक्षा 12वीं की पढाई और ग्रेजुएशन के कोर्स समेत कौशल विकास और रोज़गार परक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा| आगे वह कहते है की अग्निवीरों को सेना के जवानों जैसा ही हार्डशिप अलाउन्स मिलेगा| अग्निवीर सेना के साथ ही खाना खाएंगे और साथ ही काम करेंगे|

आर्मी की सैलरी

अब हम आपको आर्मी की सैलरी के बारें में बताते है| जब एक युवा आर्मी में पहली एंट्री लेता है तो वह सिपाही के रूप में होती है| अगर एक 10वीं पास युवक सिपाही बनता है तो उसकी सैलरी 21,700 रूपये होगी| इसके साथ ही 5200 रूपी मिलिट्री सर्विस के मिलते है| वही ट्रांसपोर्ट अलाउन्स लगभग 1800 रूपये मिलता है| इसके अलावा इन तीनों पर उसे 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है| यह महंगाई भत्ता करीब 9758 रूपये होता है| इस तरह से पहले महीने की सैलरी एक सिपाही की 39 हज़ार रूपये होती है|

सेवा अवधि

अग्निवीरों की नौकरी 4 साल के लिए होगी लेकिन सेना के जवान कम से कम 15 साल के लिए नौकरी करते है| वहीं बात बैज कि जाए तो अग्निवीर अपनी सेवा अवधि के दौरान अपनी वर्दी पर “विशिष्ट प्रतिक चिह्न” पहनेंगे|

कम मिलेगी छुटियां

अग्निवीरों के छुटियों के बारें में बात की जाए तो उन्हें साल भर में केवल 30 छुटियां दी जाएगी और ज़रूरत के मुताबिक मेडिकल लिव मिलेंगी| वही सेना की नियमित सर्विस में काम करने वालों को साल भर में 90 छुटियां मिलती है|

नहीं मिलेंगी पेंशन

अग्निवीरों को 4 साल की सेवा देने के बाद कोई पेंशन नहीं मिलेंगी| उन्हें उनकी 4 साल की सेवा के दौरान कटने वाला फण्ड एक साथ मिलेगा| यह रकम 10.04 लाख होगी| इस पर ब्याज जोड़ने के बाद यह रकम 11.71 लाख हो जाएगी| जबकि सेना के जवानों को 15 साल की सेवा के बाद रिटायर पर पेंशन का लाभ मिलता है|