विदेश घूमने गए एक्टर Annu Kapoor का सामान हुआ चोरी, बोले- ये बड़े मक्कार लोग हैं


कई बार बॉलिवुड ऐक्टर्स विदेशों में जाकर परेशानी में फंस जाते हैं। अब खबर है कि अन्नू कपूर भी परेशानी में फंसे हैं। उनके साथ फ्रांस की राजधानी पेरिस के पास लूट की वारदात हुई है। यह बात किसी को पता भी चलती लेकिन ऐक्टर ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है जिसमें उन्होंने सबकुछ बताया है।अन्नू कपूर ने बताया है कि पेरिस में उनसे पूरा बैग ही छिना लिया गया है। इस बैग में आई-पैड, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल जैसी चीजें थी। हालांकि कुछ लोग उनकी मदद के लिए भी आए लेकिन उनका बैग तो हाथ से चला ही गया। इसके बाद अन्नू कपूर ने यूरोप में सफर करने वाले लोगों से कहा है कि वे अपने सामानों का ध्यान रखें।

बैग में थे कई कीमती सामान

आपको बता दें कि इन दिनों एक्टर अन्नू कपूर यूरोप की यात्रा कर रहे हैं लेकिन उनका अनुभव उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। हाल ही में अपने एक वीडियो में उन्होंने खुलासा किया कि जब वह पेरिस के पास डिजॉन विले के लिए ट्रेन में थे, तो उनका बैग चोरी हो गया, जिसमें कई कीमती सामान और कैश रखा था। बैग अपने आप में काफी महंगा था, क्योंकि वो प्राडा ब्रांड का था। इसके अलावा उसमे आईपैड और कैश समेत कई कीमती सामान रखे थे। वीडियो में अन्नू कपूर काफी भड़के हुए नजर आए।

बोले-मक्कार और चोर लोग हैं

अन्नू कपूर घूमने गए और उनके साथ एक ट्रैजिडी हो गई। फ्रांस में कुछ लोगों ने मदद करने के बहाने उन्हें लूट लिया वीडियो में अन्नू कपूर ने बताया है, पेरिस के पास सामान चढ़ा रहे थे। कुछ लोग आए मदद करने के लिए मेरा प्राडा का बैग चोरी करके ले गए। उसमें बहुत सारा स्विस फ्रैंक कैश रखा था, यूरो कैश रखा था, मेरा आईपैड था, मेरी डायरी थी, मेरा क्रेडिट कार्ड था, सब कुछ चोरी करके ले गए तो फ्रांस में जब आप लोग आओ तो बहुत खयाल रखना। 1 नंबर के जेबकतरे, मक्कार और चोर लोग हैं।

भारतीयों को किया सावधान

 

अन्नू कपूर ने आगे बताया कि अभी पेरिस पहुंचकर मैं कंप्लेंट लिखवाऊंगा। यहां के रेलवे वाले मेरी मदद करेंगे। अगर आप लोग कभी फ्रांस आएं तो बहुत-बहुत होशियारी बरतें। मेरे साथ बहुत बड़ी ट्रैजिडी हो गई है। थैंक गॉड पासपोर्ट मेरे पास है। क्रेडिट कार्ड और सारा कैश चला गया। मैंने कहा कि आपको आगाह कर दूं कि फ्रांस में जब घुसो तो सावधान रहूं। मेरे साथ बहुत बड़ी घटना घटी है। थैंक गॉड पासपोर्ट मेरे पास है, लेकिन मेरा क्रेडिट कार्ड चला गया, सारे कैश चले गए।’