इस मशहूर क्रिकेटर की कार दुर्घटना में हुई मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर


अभी कुछ दिन पहले ही संसार ने क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी शेन वार्न को खोया था जिस से पूरे क्रिकेट जगत में शौक की लहर दौड़ गई थी । ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है।

एंड्रयू साइमंड्स नही रहे


वहीं बताया जा रहा है कि शनिवार रात टाउन्सविले में उनकी कार सड़क से उतरी और दुर्घटना में क्रिकेटर की मौत हुई। एंड्रयू साइमंड्स के निधन के बाद उनके प्रशंसक समेत खेल जगत में शोक की लहर है।

ऑस्ट्रेलिया प्रशंसकों के लिए बुरी खबर


आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के फैन्स अभी शेन वार्न (Shane Warne) की म*त के सदमे से ऊबर भी नहीं पाए थे, कि एंड्रयू सायमंड्स इस दुनिया से चले गए है। जहां वो क्रिकेट से रिटायर होने के बाद रह रहे थे। पुलिस की रिपोर्ट केे मुताबिक, साइमंड्स की कार का एक्सीडेंट शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर हुआ।

फोरेंसिक टीम जांच में जुटी


रिपोर्ट में बताया गया है कि साइमंड्स की कार का एक्सीडेंट शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे हुआ ।कार खुद साइमंड्स ही चला रहे थे। अचानक ही उनकी कार पलट गई, जिससे उन्हें गहरी चोटें आई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बहरहाल, फॉरेंसिक टीम हादसे की जांच में जुट गई है। साइमंड्स ने इंग्‍लैंड के काउंटी क्रिकेट में अपने पहले ही सीजन में तहलका मचा दिया था।

काउंटी क्रिकेट में छक्‍कों का वो रेकॉर्ड


अगस्‍त 1995 में ग्‍लैमॉर्गन के खिलाफ ग्‍लूस्‍टरशर के लिए साइमंड्स ने 254 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 16 छक्‍के लगाए जो वर्ल्‍ड रेकॉर्ड था। एंड्र्यू साइमंड्स के निधन से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया समेत पूरे वर्ल्ड क्रिकेट को गहरा आघात पहुंचा है। अभी दुनिया शेन वॉर्न के निधन की खबर से उबर भी नहीं पाई थी कि अब सिर्फ 46 साल की उम्र में साइमंड्स के जाने से शोक की लहर फैल गई है।

16 छक्‍के लगाए जो वर्ल्‍ड रेकॉर्ड

साइमंड्स के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को कई मुकाबले जिताने वाले एडम गिलक्रिस्ट ने इसे तकलीफ देने वाली खबर बताया है। वहीं मार्क टेलर ने भी साइमंड्स की मौत की खबर को दुखद बताया। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC भी इस खबर को लेकर अपना गम व्यक्त किया है और उसने अपनी संवेदना साइमंड्स के परिवार के प्रति जताई है।