भारत के हाईवे पर हमे अक्सर कई बड़े-बड़े ट्रक चलते हुए दीखते है , इन ट्रको में खूब सामान भरा होता है , इन बड़े ट्रक्स को चलाना भी हर किसी के बस की बात नहीं होती है इसके लिए ड्राइवर्स काफी ट्रेनिंग करते है तब जा कर उन्हें ट्रक चलाने का लइसेंस मिलता है | अगर हम भारतीय ट्रको को देखे तो वो दिखने में काफी आकर्षित होते है और काफी सजे हुए भी होते है , इन ट्रको के पीछे बहुत मज़ेदार बाते भी लिखी होती है जिसे पढ़ कर सबको काफी मज़ा आता है |
ट्रक के पीछे लिखी होती है मज़ेदार बातें
हमने अक्सर सोशल मीडिया पर भी कई ऐसी पोस्ट देखी है जिनमें इन ट्रको के पीछे लिखी मज़ेदार बातें होती है | अक्सर लोग इन ट्रको के पीछे लिखी बातों की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते है और फिर वो वायरल भी हो जाती है | दरहसल उन मज़ेदार बातों में एक तरह की सेफ्टी वार्निंग भी छुपी होती है क्यूंकि अक्सर हाईवे पर कई एक्सीडेंट के हादसे होते रहते है |
सेफ्टी के लिए लिखे होते है मैसेज
ज़्यादातर मामले ट्रक से ही जुड़े होते है पर हर बार ट्रक वालों की गलती नहीं होती है कई बार कार वाले भी रैश ड्राइविंग करते हुए ट्रको से टकरा जाते है जिस वजह से उनका एक्सीडेंट हो जाता है | इसलिए कुछ ट्रक वाले अपने ट्रक के पीछे ऐसी मज़ेदार लाइन लिखवाते है जिससर उनके पीछे चल रही गाड़ी उसे पढ़ कर पहले ही सावधान हो जाए |
आनंद महिंद्रा ने भी शेयर की ट्रक के पीछे लिखी बातें
Brilliant… pic.twitter.com/aDYsKOyNaP
— anand mahindra (@anandmahindra) April 15, 2022
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही ट्रक वाला वायरल हो रहा है जिसके ट्रक के पीछे मज़ेदार लाइन लिखी हुई है , भारतीय बिज़नेसमैन और महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने भी ट्विटर पर उसके ट्रक की तस्वीर शेयर की है | तस्वीर में आप देख सकते है की ट्रक के पीछे लिखा हुआ है “Test your airbag here” , यानि अगर आप अपने कार में लगे हुए airbag को टेस्ट करना चाहते है तो बेशक अपनी गाड़ी को लापरवाही से चलाये | महिंद्रा की इस पोस्ट पर काफी लोगों का रिएक्शन आ रहा है और सबको ये पोस्ट काफी मज़ेदार लग रही है |