आनंद महिंद्रा ने दिया “इडली अम्मा” को उनके सपनों का घर, अम्मा जी ने किया इस तरह धन्यवाद


इडली अम्मा के नाम से जाने वाली कमलाथल को इस साल मदर्स डे के मौके पर आनंद महिंद्रा की ओर से एक काफी बड़ा तोहफा मिला है , आनंद महिंद्रा की कंपनी ने इडली अम्मा को रहने के लिए एक बड़ा घर दिया है , जब अम्मा को ये उपहार मिला तो वो बहुत खुश हुई और नए घर का फीता काटते हुए उन्होंने खुशी-खुशी प्रवेश किया। उनके इस नए घर में एक डाइनिंग हॉल , एक बैडरूम और एक लिविंग रूम है |

इडली अम्मा को मदर्स डे पर मिला तोहफा

इडली अम्मा महीने के अंत तक इस नए घर में शिफ्ट हो जाएँगी , आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर खुद अम्मा को बधाई देते हुए एक ट्वीट भी किया , उन्होंने लिखा की मैं अपनी टीम को बधाई देना चाहता हूँ जिन्होंने सही समय पर इडली अम्मा को उनका घर सौंप दिया , #MothersDay के मौके पर इडली अम्मा को उपहार देने के लिए इस घर का निर्माण कार्य समय रहते पूरा करने के लिए हमारी टीम का बहुत आभार |

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर किया टीम का शुक्रिया

उन्होंने ट्वीट में आगे इडली अम्मा के बारे में लिखते हुए कहा की वो एक माँ के गुणों का अवतार है , पोषण , देखभाल और निस्वार्थ , उन्हें और उनके काम का समर्थन करने में सक्षम होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है , आप सभी को Mother’s day की बहुत शुभकामनाएं | बता दे की करोनकाल में इडली अम्मा ने मज़दूरों को फ्री में खाना खिलाया था और उसी समय उनकी वीडियो की सरहाना करते हुए आनंद महिंद्रा ने अम्मा के कार्यो को देखते हुए उन्हें घर गिफ्ट करने का वादा किया था |

मात्र एक रूपये में इडली बेचती है कमलाथल


इडली अम्मा का नाम कमलाथल है और उन्हें सब प्यार से इडली अम्मा कह कर बुलाते है उनकी उम्र 85 वर्ष है और वो कोयंबटूर में रहती है , पिछले 37 सालों से वो केवल एक रूपये में इडली बेच रही है , कमलाथल कहती है की पैसे कमाना कभी भी उनका लक्ष्य नहीं रहा है वो बीएस भूखे को पेटभर भोजन कराना चाहती है |