एक रुपये में इडली बेचने वाली ‘अम्मा’ को आनंद महिंद्रा ने Mother’s Day पर दिया ये शानदार गिफ्ट


मदर्स डे पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इडली अम्मा को शानदार तोहफा दिया है. तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले की रहने वाली 85 वर्षीय इडली अम्मा अपने इलाके में काम करने वाले मजदूरों और अन्य लोगों को सिर्फ एक रुपये में इडली खिलाती हैं. इडली अम्मा का असली नाम एम. कमलाथल है. यह काम वह करीब तीन साल से कर रही हैं. दरअसल मदर्स डे पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इडली अम्मा को घर गिफ्ट किया है. देते हुए उन्होंने खुशी भी जाहिर की है.

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मदर्स डे पर इडली अम्मा गिफ्ट करने के लिए घर का निर्माण समय पर पूरा करने के लिए हमारी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद. इडली अम्मा माँ के गुणों की प्रतिमूर्ति है, पालन-पोषण, देखभाल और निस्वार्थ. उसे और उसके काम का समर्थन करने में सक्षम होना हमारा सौभाग्य है. आप सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं.

इडली अम्मा ने जताई घर की इच्छा


दरअसल आनंद महिंद्रा ने 10 सितंबर 2019 को ‘इडली अम्मा’ का एक वीडियो शेयर किया था. उस वक्त उन्होंने ‘इडली अम्मा’ के कारोबार में निवेश करने और लकड़ी के चूल्हे की जगह गैस चूल्हा देने की बात कही थी. इसके बाद जब महिंद्रा की टीम ‘इडली अम्मा’ से मिलने पहुंची तो उन्होंने नए घर की इच्छा जताई. उसकी इच्छा का सम्मान करते हुए, आनंद महिंद्रा ने उसके लिए एक नया घर बनाने का वादा किया. महिंद्रा लाइफस्पेस ने तुरंत इस पर काम करना शुरू कर दिया. पिछले साल अप्रैल में उनके घर के निर्माण के लिए जमीन का रजिस्ट्रेशन कराया गया था.