हॉटनेस के मामले बॉलीवुड के टॉप खलनायक अमरीश पुरी की बेटी नहीं है किसी से कम


अमरीश पुरी को आज के ज़माने में कौन नहीं जनता है| अपने नेगेटिव किरदार से सबको अपना फैन बनाने वाले अमरीश पुरी किसी पहचान के मोहताज़ नहीं है| बेशक आज वह हमारे बीच न हो लेकिन जब भी फिल्मों में कोई नेगेटिव किरदार देखा जाता है तो अकसर लोग ये कहते है की अमरीश जी होते तो क्या बखूभी से इस किरदार को निभाते| क्या आपको पता है कि अमरीश पुरी की बेटी कौन है, अगर नहीं तो आज हम आपको बताने वाले है|

ऐसी दिखती है नम्रता

अमरीश पुरी जहां खलनायक किरदार निभाने के लिए मानें जाते है वही उनकी बेटी की बात की जाए तो वह काफी खूबसूरत है| अपनी ख़ूबसूरती के मामले में वह बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को टक्कर दे सकती है| उनका ड्रेसिंग सेंस भी बाकी अभिनेत्रियों के मुकाबले काफी अच्छा है| लेकिन उन्हें लाइम लाइट से दूर रहना ही पसंद है| आपको बता दे की नम्रता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उनकी एक बेटी भी है| बताया जाता है कि नम्रता की शादी एक बिज़नेसमेन के साथ ही है और वह अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही है|

अमरीश पूरी की लव स्टोरी

हमेशा ऑनस्क्रीन लड़कियों के साथ फ़्लर्ट करने वाले नशे में चूर रहने वाले खलनायक असल ज़िंदगी में काफी सीधे किस्म के व्यक्ति थे| उनकी प्रेम कहानी की बात करें तो, यह बात उस समय की है जब वह एक क्लर्क थे उस समय उनकी मुलाकात उर्मिला दिवेकर से हुई थी| अमरीश जी थे पंजाबी और उर्मिला साउथ इंडियन, दोनों के परिवार को यह रिश्ता पसंद नहीं आया लेकिन जल्द ही दोनों ने एक दूसरे के परिवार को मनाया और साल 1957 में शादी रचा ली थी|

बनने आए से हीरो बन गए खलनायक

आपको बता दे कि अमरीश पुरी ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा तो उनका भी सपना एक हीरो बनने के था लेकिन इंडस्ट्री ने उनके एक हीरो की तरह देखने से इंकार करते हुए, उन्हें एक खलनायक बना दिया| कहा जाता है जो होता है अच्छे के लिए होता है| अमरीश पुरी को आज तक उनके निभाए गए नेगेटिव किरदारों के लिए जाना जाता है| ” दिलजले”, “करण अर्जुन”, ” नायक”, “नागिन” या “कोयला” आदि फिल्मों में काम करके सबके दिलों पर एक छाप छोड़ी है|