हाल ह में अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जो की लोगों को काफी पसंद आ रहा है , इस फिल्म में अभिषेक बच्चन , निर्मित कौर और यामी गौतम नज़र आने वाले है , ट्रेलर में दिखाया गया है की गंगा राम नाम का व्यक्ति जो अनपढ़ होता है वो एक भ्रष्ट नेता होता है | वो जेल में रह कर ही एक चैलेंज लेता है की वो अब दसवीं कक्षा पास करके रहेगा |
दसवीं का ट्रेलर देखने के बाद अमिताभ का ट्वीट
ये फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है , ट्रेलर को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है | अभिषेक बच्चन के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ ने भी अपने बेटे की फिल्म की तारीफ करते दिखे और इस ट्रेलर को देखने के बाद उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट भी किया |
स्वर्गवासी पिता की पंक्तिया की शेयर
T 4230 – https://t.co/tTX69tWAc6
"मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ;
जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !"
~ हरिवंश राय बच्चनAbhishek तुम मेरे उत्तराधिकारी हो – बस कह दिया तो कह दिया !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 23, 2022
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अभिषेक की इस फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता लिखी है जो है-“मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे , जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !” Abhishek तुम मेरे उत्तराधिकारी हो – बस कह दिया तो कह दिया |
फैंस जमकर दे रहे है रिएक्शंस
इस ट्वीट के बाद अभिषेक बच्चन ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा – “लव यू, पा हमेशा और हमेशा के लिए”| बता दे की ट्विटर पर इस ट्वीट के बाद अब अमिताभ के फैंस भी जमकर अपने रिएक्शंस दे रहे है , उन्हें अमिताभ का ये अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है | वही लोग इस फिल्म की रिलीज़ के लिए भी काफी एक्ससिटेड दिख रहे है क्यूंकि उन्हें ट्रेलर में अभिषेक की एक्टिंग काफी अच्छी लग रही है |