गदर एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर पैसा खाने का आरोप, “मोटी रकम लेके बस 5 मिनट नाच के गयी मैडम”


बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल बेशक काफी समय से फिल्मों से दूर है पर वो अपने विवादों के चलते सुर्खियों में बनी ही रहती है अब एक बार फिर से अमीषा सुर्खियों में आ गई है क्यूंकि उन पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए है | दरहसल हाल ही में वो एक इवेंट में परफॉर्म करने गई थी उसी इवेंट के ऑर्गनिज़र्स ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए है |

इवेंट के organizer ने लगाए आरोप 

 

23 अप्रैल को अमीषा को एक इवेंट में परफॉर्म करना था पर वो वहा बहुत  लेट पहुंची और सिर्फ 5 मिनट की परफॉरमेंस करके निकल गई , उनके इस व्यवहार को देख कर इवेंट के ऑर्गनिज़र्स काफी नाराज़ हुए जिसके बाद उन्होंने अमीषा के खिलाफ धोखाधड़ी करने को लेकर केस दर्ज करवाया और कहा की उन्होंने पेमेंट तो पूरी ली पर कार्यकम में सिर्फ कुछ ही मिनट की परफॉरमेंस दी |

अमीषा ने दी अपनी सफाई 

उन्होंने अमीषा के खिलाफ करवाई की मांग की है | वही इस मामले को लेकर अमीषा ने ट्विटर के ज़रिये अपनी सफाई दी और इवेंट के ऑर्गनिज़ेर्स पर ही खराब व्यवस्था के आरोप लगाए | अमीषा ने ट्वीट करते हुए लिखा की “23 अप्रैल को मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में नवचंदी महोत्स्व 2022 में मैंने भाग लिया था जो की स्टार फ्लैश एंटरटेनमेंट और  MR. अरविन्द पांडे की तरफ से बहुत बुरी तरह से organize किया गया था |

जल्द ही इस फिल्म से करने जा रही है कमबैक

मुझे अपनी जान का खतरा भी महसूस हो रहा था लेकिन में स्थानीय पुलिस का शुक्रिया अदा करती हूँ की उन्होंने मुझे पूरी सुरक्षा के साथ वहां से बाहर निकाला | वर्कफ्रोंट की बात करे तो अमीषा पटेल जल्द ही फील गदर 2 से अपना कम बैक करने वाली है , इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है| इससे पहले आखरी बार अमीषा साल 2018 में आई फिल्म भैयाजी सुपरहिट में नज़र आई थी पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी |