इस खूबसूरत महिला ने 30 सालों से नहीं कटवाए बाल, अब करना पड़ रहा है इन समस्याओ का सामना


अक्सर लड़कियों को आपने बालो से खूब प्यार होता है। वह अक्सर आपने बालो का ख्याल रखने के लिए तरह-तरह के जतन करती है। कई लड़कियों के बाल बचपन से ही अच्छे होते है तो उन्हें उनकी दोस्त किस्मत वाली कहते है और कई लड़कियों के बचपन से ही रूखे और छोटे बाल होते है जिसकी वजह से वह अपने बालो को सुधारने के लिए काफी जतन करती है। लेकिन कई ऐसी भी लड़कियां होती है जिनके बाल बचपन से ही बड़े होने लगते है और बेहद सिल्की ठीक ऐसे ही एक लड़की अलोना क्रावचेंको नाम की है जिसके बालो की लम्बाई  6.5 फीट है. इनके बाल इतने लंबे हैं कि बालों से इनका पूरा शरीर ढक जाता है. अलोना के बाल बहुत ही खूबसूरत और सुनहरे हैं.

आपको बता दे की अलोना क्रावचेंको 35 साल की एक बिजनेसवुमन हैं. वह यूक्रेन की रहने वाली हैं. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आए दिन धूम मचाती रहती हैं. वह इंस्टाग्राम पर अपनी कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अलोना यूक्रेन के ओडेसा में एक आलीशान जिंदगी जीती हैं.उनके बालो को देख कर लगेगा की वह कहीं की राजकुमारी हो। हर लड़की की ख्वाइश होती है की उनके बाल भी ठीक ऐसे ही हो। अलोना बताती हैं कि उनकी मां ने एक बार उनसे कहा था कि कभी भी महिलाओं को बाल नहीं कटवाने चाहिए और अपने बाल लंबे रखने की कोशिश करनी चाहिए. जब उनकी मां ने यह बात कही थी, तब अलोना की उम्र पांच साल थी. इसके बाद से ही वह अपने बालों की देखभाल करती हैं.

अलोना ने बताया की उनके इतने लम्बे बाल के पीछे कड़ी मेहनत है वह पिछले तीन दशक से अपने बालो का ख्याल रख रही है। वह काफी सख्त दिनचर्या का पालन करती हैं. अलोना का कहना है कि उनके बाल एकदम बर्बाद न हो जाएं, इसलिए कभी-कभार ट्रिमिंग करती हैं. वह सात दिनों में मात्र एक बार बाल धोती हैं. उन्हें अपने बाल धोने में 30 मिनट लगते हैं. इन्हें टूटने से बचाने के लिए वह कभी भी गीले बालों में कंघी नहीं करतीं. वह इनकी केयर में कम से कम दिन में दो घंटे देती है।

उनकी किसी भी तस्वीर में आप देख सकते है की उनके बाल उनकी हाइट से भी लम्बे है उन्होंने खुलासा किया कि उनके बाल काटने के लिए कई बार उन्हें हजारों डॉलर की पेशकश की जा चुकी है, लेकिन वह किसी भी कीमत में अपने बाल नहीं कटवाएगीं.उनका कहना है की उन्हें भी लम्बे बाल रखने का शौक है जिसकी वजह से वह अपने बालो का अच्छे से ध्यान रखती है।