बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आए है।बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार दूसरी बार कोरोना वायरस का शिकार हुए हैं। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर कर दी है।
अक्षय कुमार हुए कोरोना संक्रमित
सुपरस्टार अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए इस बात का भी दुख बयां किया कि इस वजह से वो कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। अक्षय कुमार के इस ट्वीट से उनके फैंस में भी चिंता की लहर उठ खड़ी हुई है। हैरानी की बात ये है कि इससे पहले भी फिल्म स्टार अक्षय कुमार कोरोना की मार झेल चुके हैं।
कांस फिल्म महोत्सव का हिस्सा नहीं बन पाएंगे
अक्षय कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उनका कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में जाना कैंसिल हो गया है। यानि अब अभिनेता कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा नहीं बनेंगे। वह एआर रहमान , पूजा हेगड़े, शेखर कपूर और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करने वाले थे। अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में बताया है कि वह फेस्टिवल में जाने को लेकर काफी एक्साइटेड थे।
सोशल मीडिया पे बताया अक्षय कुमार ने
अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा- “सच में कान्स 2022 में इंडिया पवेलियन में हमारे सिनेमा के लिए काफी उत्सुक था। लेकिन, दुखद रूप से मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आराम करूंगा।आपको और आपकी पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं अनुराग ठाकुर । मैं वहां जाने से चूक गया “।
इन फिल्मों में बिजी हैं अक्षय कुमार
फिल्म स्टार के वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्दी ही इतिहास ड्रामा फिल्म पृथ्वीराज को लेकर सिल्वर स्क्रीन पर पहुंचने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म स्टार के हाथ रामसेतु , रक्षाबंधन, ओह माय गॉड 2 और सेल्फी जैसी जबरदस्त फिल्में हैं। फिलहाल बॉलीवुड लाइफ अक्षय कुमार के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता है।