बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार किसी ने किसी सुर्खिया में बने रहते है कभी वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी वह अपनी फिल्मो को लेकर सुखियो में छा जाते है। इन दिनों उनका सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे अक्षय के साथ सेल्फी लेने के लिए एक फैन ने सारी हदें पार कर दी।
ये सेलेब्स अपने फैन को भगवान मानते हैं और इसका जिक्र कई बार करते भी नज़र आते हैं। लेकिन इन्हीं फैंस के कारण कई बार उन्हें कुछ अजीब स्थितियों का भी सामना करना पड़ जाता है। दरअसल अक्षय कुमार के फैन उनके साथ ऐसी हरकत करते है जिसका अंदाज़ा उन्हें भी नहीं था उन्होंने सोचा भी नहीं था की उन्हें कभी ऐसी परिस्तिथि का सामना करना पड़ेगा।
एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार के साथ भीड़ के बीच बीच एक फैन ने सेल्फी लेने की कोशिश की थी। फिर कुछ ऐसा हुआ कि एक्टर का गुस्सा फूट पड़ा।ऐसी स्थिति में किसी को भी गुस्सा आ सकता है। वीडियो देखने के बाद यह साफ पता चल रहा है कि अक्षय के फैन ने सेल्फी लेने के लिए उनके सिर को अपनी तरफ घुमाने की कोशिश की। एक झटके में तो वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि शख्स ने अक्षय कुमार के बाल ही नोच लिए।
आपको बता दे कि वीडियो देखने के बाद लोग तरह – तरह के रिएक्शन देने में जुट गए हैं। कोई इस फैन को खरी खोटी सुना रहा है तो कोई मज़ेदार रिएक्शन दे रहा है। एक यूज़र ने लिखा कि भाई चेक कर रहा है कि अपना हीरो असली है या नकली। दूसरे ने लिखा कि कैसे – कैसे लोग होते हैं दुनियां में।वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास इस समय कई सारे बड़े प्रॉजेक्ट है। जल्दी ही उनकी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में अक्षय ने एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका निभाई है।
आपको बता दे जल्द ही अक्षय कुमार नयी मूवी में नजर आने वाले है जिसमे अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नाडीज, कृति सेनन और अशरद वारसी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा अक्षय बड़े मियां छोटे मियां, राम सेतु, रक्षाबंधन, ओ माय गॉड 2 और सेल्फी जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।