इस खिलाड़ी ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड,अकेले टीम इंडिया के लिए पुरे 10 विकेट मुंबई में रचा गया नया “इतिहास”


एक बार फिर से इतिहास दोहराया गया है जिसे कभी किसी ने नहीं सोचा था की कोई फिर से एक बार वैसा कर सकता है उसे फिर से एक खिलाडी ने दोहराया है। दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में नया इतिहास बना है. जिसके बारे में शायद ही किसी ने पहले सोचा हो। इस मामले में दिलचस्प बात ये ही की पहले रिकॉर्ड भारतीय टीम की ओर से बनाया गया था, वह भारत के खिलाफ ही दोहराया गया. न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने इस इतिहास को दोहराया है। आइये जानिए पूरा मामला।

दरअसल एजाज पटेल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया है. तीन दिसंबर को शुरू हुए इस मैच में भारत टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रहा है । उसने इस मैच की पहली पारी में 325 रन बनाए. भारतीय टीम ने मैच के पहले दिन 4 विकेट पर 221 रन बनाए थे. उसने दूसरे दिन अपने स्कोर में 104 रन जोड़कर बाकी 6 विकेट गंवा दिए. हैरानी की बात ये है की भारत के सभी 10 विकेट एजाज पटेलने झटके. भारत की ओर से आधे से अधिक रन मयंक अग्रवाल (150) ने बनाए.

दिलचस्प बात ये होगी अगर एजाज पटेल अगर भारत की पहली पारी के बाकी 4 विकेट भी ले लेते हैं तो वह अनिल कुंबले और जिम लेकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. 141 साल के टेस्ट इतिहास में अभी सिर्फ दो गेंदबाज ही ऐसे हैं जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट लिए हैं. सबसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के जिम लेकर ने किया था. उन्होंने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. लेकर का यह रिकॉर्ड भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 1999 में बराबर किया. कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में एक पारी में सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया था.

दरअसल न्यूज़ीलैंड प्लेयर एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट के पहले दिन चार भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने शुक्रवार को भारत की ओपनिंग जोड़ी तब तोड़ी जब वह शतकीय साझेदारी की ओर बढ़ रही थी. एजाज ने शुभमन गिल को मैच में अपना पहला शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को बिना खाता खोले पैवेलियन लौटा दिया. पुजारा और कोहली एक ही ओवर में आउट हुए. एजाज ने इसके बाद पहले टेस्ट मैच के शतकवीर श्रेयस अय्यर को अपना चौथा शिकार बनाया.