सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी बात को लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों के बीच जुबानी जंग छिड़ी रहती है. बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को लुभाने के लिए इन दिनों साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के बीच जंग छिड़ी हुई है. वहीं, हाल ही में साउथ के स्टार किच्चा सुदीप द्वारा राष्ट्रभाषा पर दिए गए बयान पर बहस शुरू हो गई है. ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद किच्चा सुदीप ने कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही। इस बयान पर हंगामा हुआ। अब इस पर बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने प्रतिक्रिया दी है। इस मामले पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा कि हैं।
ये था पूरा विवाद
फिल्म ‘आर: द डेडलीएस्ट गैंगस्टर एवर’ के लॉन्च इवेंट में कन्नड़ स्टार सुदीप ने कहा था कि बॉलीवुड आज अखिल भारतीय फिल्में बना रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा, “हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है। बॉलीवुड उद्योग अब तेलुगु और तमिल में डबिंग करके सफलता पाने के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। आज हम ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह हैं। मुफ्त।” इस बयान के बाद नेटिज़न्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया.
सुदीप के बयान पर अजय का पलटवार
.@KicchaSudeep मेरे भाई,
आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यूँ रिलीज़ करते हैं?
हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी।
जन गण मन ।— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 27, 2022
दरअसल किच्चा सुदीप ने एक फिल्म इवेंट के दौरान कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही। अजय ने अपने बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है तो आप साउथ की फिल्मों को हिंदी डबिंग में क्यों रिलीज करते हैं? मेरे भाई, हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन ।
अब सुदीप ने अजय को जवाब दिया
Hello @ajaydevgn sir.. the context to why i said tat line is entirely different to the way I guess it has reached you. Probably wil emphasis on why the statement was made when I see you in person. It wasn't to hurt,Provoke or to start any debate. Why would I sir 😁 https://t.co/w1jIugFid6
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) April 27, 2022
अजय देवगन के ट्वीट का जवाब देते हुए किच्छा सुदीप ने लिखा, ‘सर, जिसके संदर्भ में मैंने कहा कि, मुझे लगता है कि मेरी बात को अलग तरह से पेश किया जा रहा है. आप। मेरा मतलब किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना, किसी विवाद को भड़काना या बढ़ावा देना नहीं था। मैं ऐसा क्यों करूँगा सर?” सुदीप ने आगे कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि आपने हिंदी में पाठ क्यों लिखा। मैं अपने देश की हर भाषा का सम्मान करता हूं। मुझे हिंदी से प्यार है।
मैं इस विषय को और आगे नहीं बढ़ाना चाहता। यह यहीं समाप्त होता है।” “आपको ढेर सारा प्यार, मैं जल्द ही आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं। इस फिल्म में नजर आएंगे अजय काम के मोर्चे पर, अजय देवगन वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म रनवे 34 के प्रचार में व्यस्त हैं। अजय के अलावा, फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है