इसी महीने 29 अप्रैल को अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 रिलीज़ होने जा रही है , आज कल अजय देवगन इसी के प्रमोशन में काफी बिजी है , हाल ही में वो अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक इवेंट में पहुंचे जहां उनसे कई सवाल पूछे गए , इसी दौरान उनसे साउथ की फिल्में और पैन इंडिया को लेकर सवाल भी पूछे गए जिसका अजय ने क्या जवाब दिया आइये आपको बताते है |
अजय ने दिया ये जवाब
अजय देवगन से जब पूछा गया की बॉलीवुड की फिल्में पैन इंडिया क्यों नहीं बन पाती तो अजय ने कहा – एक फिल्म पैन इंडिया तब ही होती है जब वो पुरे देश में अलग-अलग भाषा में बनती है तो हम उस फिल्म को पैन इंडिया नहीं कह सकते है जो इस तरीके से ना बनी हो , साथ ही एक पैन इंडिया फिल्म वो होती है जिसमें अलग अलग इंडस्ट्री की एक्टर्स को लिया जाता है ताकि ज़्यादा ऑडियंस फिल्म को देखने आये |
साउथ की फिल्मों को लेकर कही बड़ी बात
अजय से आगे जब ये पूछा गया की साउथ की फिल्मों की धमाकेदार परफॉरमेंस से बॉलीवुड डर गया है क्या ? या फिर ये सब सिर्फ सोशल मीडिया पर ही चल रहा है | इस सवाल पर अजय ने कहा की कुछ समय पहले हॉलीवुड की फिल्मों को लेकर भी कुछ कहा गया था पर ऐसा नहीं हुआ ,तो जब ऐसा कहा जाता है तो इसमें सवाल करने की ज़रुरत ही नहीं की बॉलीवुड आगे सही करेगा या नहीं |
फिल्म रनवे 34 में आएंगे अजय नज़र
अजय ने आगे ये भी कहा की ज़रूरी बात ये है की हमे अपनी फिल्मों को अलग-अलग region जैसे उत्तर , दक्षिण का कहना बंद कर देना चाहिए , उन सब फिल्मों को भारत की फिल्मों के रूप में देखना चाहिए | बात करे अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म रनवे 34 की तो इस फिल्म में अजय के साथ राकुलप्रीत , अमिताभ बच्चन भी नज़र आएंगे , ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है |