आज बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अजय देवगन अपना 53rd जन्मदिन मना रहे है , अजय का जन्म पंजाब में हुआ था उन्होंने 22 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख दिया था साल 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे अजय की पहली फिल्म थी | अपनी पहली ही फिल्म में गज़ब की एंट्री करके अजय ने सबको अपना दीवाना बना लिया था | अजय आज सिर्फ के बेहतरीन एक्टर ही नहीं बल्कि एक अच्छे डायरेक्टर भी है और फिल्म प्रोडूसर भी है
रोमांटिक, एक्शन और कॉमेडी जैसी हर फिल्म में कर चुके है काम
अजय ने अपने करियर में कई दमदार रोल निभाए है और कुछ किरदारों के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड्स से भी सम्मानित किया जा चूका है | अजय नरे एक ही रिश्ता , दिव्या शक्ति , धनवान , दिलवाले , इश्क , प्यार तो होना ही था जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है | अजय ने रोमांटिक से लेकर एक्शन और कॉमेडी हर तरीके की फिल्म में काम किया है |
इस फिल्म में किया था बेहतरीन काम
अजय देवगन ने अपने करियर के दौरान शुरुआत में रोमांटिक और क्राइम थ्रिलर वाली ज़्यादा फिल्मे की , साल 1994 में आई फिल्म दिलजले में अजय ने एक प्रेमी का किरदार निभाया था जिसे हत्या के झूठे आरोप में फंसा दिया जाता है इस फिल्म में अजय के साथ एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी नज़र आयी थी |
अब देशभक्ति की फिल्मों में आते है नज़र
कुछ समय बाद अजय ने कॉमेडी फिल्में करना शुरू किया और वो गोलमाल , सन ऑफ़ सरदार और टोटल धमाल जैसी फिल्मों में नज़र आये , उनका कॉमेडी अंदाज़ भी लोगों को काफी पसंद आया , अजय ने कॉमेडी के साथ-साथ देशभक्ति की भी कई फिल्में की है | अजय का देशभक्त वाला रंग भी लोगों को काफी प्रभावित करता है अजय तानाजी , भुज , loc कारगिल और हाल ही में आई फिल्म RRR जैसी देश भक्ति की फिल्मों में नज़र आ चुके है |