जानिए अब बिपिन रावत के निधन के बाद कौन संभालेगा CDS का पद


पिछले  साल 8 दिसंबर को एक हेलीकाप्टर क्रैश में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस के जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया था जिसके बाद से पूरा देश शोक में डूब गया था | उनके निधन के बाद से ही उनका पद खाली पड़ा है और इस पद पर नियुक्ति के लिए विचार किया जा रहा है | सरकार डिफेंस स्टाफ की न्युक्ति के लिए रिटायर्ड मिलिटरी officers को नियुक्त करने के लिए विचार कर रही है |

कौन होगा सेना का अगला प्रमुख

एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार अगले हफ्ते  सेना  के प्रमुख की नियुक्ति के लिए घोषणा कर सकती है क्यूंकि सरकार ने फैसला ले लिया है | सूत्रों का कहना है अगले चीफ ऑफ डिफेंस जनरल के लिए अधिकारियों के पैनल पर विचार किया जायेगा , इसमें  सेवारत और सेवानिवृत्त दोनों अधिकारी  शामिल है  और तो और इस पैनल में Three-star और four-star rank के अधिकारी भी शामिल है |

प्रधानमंत्री मोदी ने किया था defence में सुधार 

बता दे की नरेंद्र मोदी ने 2019 में सत्ता में वापस आने के बाद 6 महीनों के अंदर ही CDS की नियुक्ति के लिए सबसे बड़ा सुधार किया था | देश में अब तक सबसे मज़बूत मज़बूत सैन्य कार्यलय बनने के लिए ये अब तक सबसे बेहतरीन योजना है जिसमे सभी लड़ाकू संरचनाएं है |

वर्तमान में कौन कर रहा है कार्य 

CDS को Department of Military Affairs का सचिव नियुक्त किया गया था जो अभी वर्तमान में  एक अतिरिक्त सचिव-रैंक लेफ्टिनेंट जनरल के अधीन कार्य करता है | अभी CDS में भारतीय वायु सेना के एक three स्टार अधिकारी की अध्यक्षता में रक्षा स्टाफ के प्रमुख है |