लम्बे समय से एक फिल्म खूब सुर्खियों में छायी हुई है। जहाँ भी नजरे घुमाले उसी फिल्म को लेकर लोग बातें कर रहे है। खेर फिल्म को रिस्पांस भी काफी अच्छा मिला है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे है वह “द कश्मीर फाइल्स” है। बता दे फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” जब से रिलीज हुई है तब से इस फिल्म ने सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है. फिल्म की इमोशनल और दमदार स्टोरीलाइन ने दर्शकों के दिल पर एक गहरा असर डाल रखा है इसलिए हर जगह सिर्फ इस फिल्म की ही चर्चा है. इस फिल्म को आम नागरिक से लेकर सभी सेलेब्स तक इसकी तारीफ करने से नहीं थक रहे है। अब इस सूचि में आमिर खान का नाम भी शामिल हो चूका है आइये जानिए।
बता दे जैसे ही आमिर खान ये फिल्म देखी उसके तुरंत बाद ही वह खुद को रोक नहीं पाए और इसकी तारीफ कर डाली। आमिर खान ने दर्शकों को यह कहा कि हर भारतीय को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. दरअसल आमिर खान और आलिया भट्ट बीते दिन फिल्म RRR के प्रमोशन के लिए दिल्ली में एक इवेंट अटेंड किया था. इवेंट के दौरान मीडिया ने जब आमिर खान से फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” के बारे में पूछा तो आमिर खान ने कहा कि “जी जरूर देखूंगा मैं..वह इतिहास का एक ऐसा किस्सा है जो दिल दुखाता है.. जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह काफी दुख की बात है और ऐसी फिल्म यकीनन हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए.
आमिर खान ने कहते हुए कहा कि फिल्म की सबसे खूबसूरत बात यह है कि सभी लोगों की भावनाओं को छू लिया है जो इंसानियत में यकीन रखते हैं. अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि मैं यह फिल्म जरूर देखूंगा.आपको बता दें कि इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए अत्याचार के बारे में दर्शाया गया है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म जमकर कमाई कर रही है. इस फिल्म के सक्सेस को देखते हुए इसे कई राज्यों में टैक्स फ्री भी घोषित कर दिया गया है. वैसे तो इस फिल्म में सभी किरदार ने अच्छा अभिनय किया है लेकिन इस फिल्म से अनुपम खेर के किरदार की दुमदार तारीफ हो रही है।
बता दे चाहे बात आम नागरिक की हो या किसी बड़े अभिनेता की सभी इसपर जमकर तारीफ कर रहे है। सभी का कहना है की इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए। कई लोगो का ये भी कहना है की जो इंसान खुद को हिंदुस्तानी बताता है तो उसे इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए।
Bollywood Perfectionist Megastar Shri #AamirKhan ji talking about #TheKashmirFiles movie. @AnupamPKher @vivekagnihotri #RRRMovie #RRRPreReleaseEvent pic.twitter.com/bA2lxygF1R
— . (@AamirsABD) March 20, 2022