एक बाइक पर 7 सवारी देख पुलिस का भी चकरा गया दिमाग, बोला- चालान से नहीं यमराज से डरिये


बिहार के शिवहर ज़िले में एक बाइक पर एक पुरुष, दो महिलाएं और चार बच्चें सवार हैं। यानी कि कुल सात लोग एक बाइक पर सवार हैं।  एक आदमी सात लोगों को बाइक पर लेकर जा रहा है और तो और हेलमेट भी नहीं लगाया है। 

चेकिंग के दौरान यह नज़ारा पुलिस ने देखा। पुलिसवालों ने बाइक वाले को रोका और जमकर डाट लगाई।  पुलिसवाले ने कहा कि अपनी जान के साथ – साथ 6 और लोगों की ज़िंदगी खतरे में डाल रहे हो। वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर फाइन किया जा रहा है.

 

साथ ही जागरूक किया जा रहा है कि मोटरसाइकिल को मोटरसाइकिल समझ कर ही सवारी करें,  वहीं साथ में बैठी दोनों महिलाएं चुप होकर देखती रही। साथ ही पुलिस ने इनका विडियो वायरल किया.

तीन दिन पहले भी शिवहर पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में एक मोटरसाइकिल पर सवार आधा दर्जन लोगों को रास्ते में रोका था. नबाब हाई स्कूल के सामने वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर छह लोगों को सवार देख कर रोका था. पुलिस ने बाइक चलाने वाले को आइंदा ऐसा न करने की ताकीद देते ट्रैफिक रूल का हवाला देते हुए सुरक्षित सफर करने की सलाह दी थी.