इन celebrity की शादी रही सबसे ख़ास क्यूंकि उनकी शादी में प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री आये मेहमान बन कर


बॉलीवुड देश की सबसे लोकप्रिय इंडस्ट्री में से एक हैं। ऐसे में जब सेलेब्स के घर में कोई निजी कार्यक्रम होता हैं तो नेता से लेकर अभिनेता सभी शिरकत करते हैं। हाल में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने भाई की शादी में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को निमंत्रण दिया था। दरअसल पहले भी कैसा कई बार देखने को मिला है जब बॉलीवुड सेलेबस की शादी में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेता पहुंचे हैं, ऐसे ही 7 सेलेब्स के बारे में हम जानेगे।

1) शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे की शादी साल 2015 में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे। सोशल मीडिया अकाउंट से सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के कई फोटो भी शेयर किये थे।

2) रजनीकांत के बेटी की शादी साउथ के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की शादी फरवरी 2019 में हुई थी। इस शाही शादी में तमिलनाडू के तत्कालीन मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से लेकर डिप्टी सीएम पनीरसेल्वम, डीएमके प्रेसिडेंट एमके स्टालिन जैसे कई बड़े नेता शामिल हुए थे।

3) एक्ट्रेस नुहरत जहां एक्ट्रेस और मौजूदा टीएमसी सांसद नुसरत जहाँ ने पिछले वर्ष बिजनेसमैन निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। शादी के बाद उन्होंने कोलकाता में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा था. इस कार्यक्रम में आशिर्वाद देने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची थी।

4) करीना के कजिन अरमान जैन की शादी अभिनेता रणवीर कपूर और एक्ट्रेस करीना कपूर के कजिन अरमान जैन की शादी में कई बड़े नेता पहुंचे थे, हालाँकि इस दौरान आकर्षण का केंद्र शिवसेना सुप्रीमो और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी थी।

5) प्रियंका चोपड़ा की शादी बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने साल दिसम्बर 2018 को अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनास से शादी की थी. शादी का रिसेप्शन दिल्ली में आयोजित किया गया था, जिसमे प्रधानमंत्री मोदी ने शिरकत करके सभी को चौंका दिया था।

6) अभिनेता विकास कालांतरी एक्टर विकास कालांतरी ने साल 2012 में प्रियंका छिब्बर से शादी की थी. उनकी शादी में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण आशीर्वाद देने पहुंचे थे, उन्होंने विकास और प्रियंका को फूलो का गुलदस्ता देकर खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का आशीर्वाद दिया था।

7) कोहली और अनुष्का की शादी भारतीय कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इटली में सीक्रेट शादी की थी,  हलांकि इसके बाद उन्होंने मुंबई और दिल्ली में दो ग्रैंड रिसेप्शन में रखे थे. जिसमे देश के लगभग सभी बड़ी हस्तियों में शिरकत की थी। मेहमानों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे।