62 वर्षीय महिला ने साड़ी में ही की सबसे ऊँची पहाड़ी पर चढ़ाई , वीडियो जमकर हो रहा है वायरल


एडवेंचर और हाईकिंग करने में हर युवा को  काफी मज़ा आता है हाईकिंग करने के लिए आपको काफी जोश और ताकत की भी ज़रुरत होती है क्यूंकि आपको पहाड़ो पर चढ़ना होता है पर आज हम आपको एक बुज़ुर्ग महिला ने बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने एक जवान व्यक्ति की तरह की पहाड़ की चढ़ाई करके दिखाई है और सबको हैरान कर दिया है

62 वर्षीय महिला ने की चढ़ाई 

जिस महिला की हम बात कर रहे है उनका नाम नागरतनम्मा है और उनकी उम्र 62 वर्ष है  | नागरतनम्मा बेंगलुरु की रहने वाली है उन्होंने केरल की सबसे ऊंची चोटी तिरुवनंतपुरम के अगस्त्यकुड़म पर पुरे जोश के साथ चढ़ाई की है अब सोशल मीडिया पर भी उनका पहाड़ की चढ़ाई करते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है |

वीडियो हो रहा है वायरल 

तिरुवनंतपुरम के अगस्त्यकुड़म की चोंटी सबसे ऊँची चोंटी में से एक है , नागरत्नम्मा ने अपनी ज़िंदगी में पहली बार चढ़ाई की है और वो भी पुरे जोश के साथ , उन्होंने ये चढ़ाई अपने बेटे और उसके दोस्त के साथ की थी | जिस जोश के साथ उन्होंने पहाड़ चढ़ा उससे साफ़ पता चलता है की ‘Age is just a number’ , सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और सभी उनकी तारीफ कर रहे है |

साड़ी पहन कर की ट्रैकिंग 

नागररत्नम्मा  की सबसे ख़ास बात ये है की उन्होंने ये चढ़ाई कोई ट्रैक सूट या टीशर्ट और जॉगर्स पहन कर नहीं बल्कि साड़ी पहन कर की थी , साड़ी में चलना काफी मुश्किल होता है पर उनको साड़ी में  ट्रैकिंग करते हुए देख कर लोग और भी ज़्यादा हैरान है और उनकी खूब तारीफ कर रहे है |