19 साल के इस लड़के ने सभी युवाओं को दिया है एक बड़ा उदहारण, लोगों को सीखनी चाहिए इससे ये बातें


इस दुनिया में सफलता पाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है हमारे माता-पिता भी चाहते है की हम पढ़ लिख कर अच्छे से मेहनत कर एक बड़ा मक़ाम हासिल करे , वो हमे बचपन से यही शिक्षा देते है की अगर हमे कामयाब होना है तो उसके लिए हमे परिश्रम करना ही पड़ेगा।  कुछ दिनों पहले हमे एक ऐसा ही लड़का देखने को मिला जिसके जज़्बे को देख कर हर कोई उसे सलाम कर रहा है |

फिल्म मेकर ने शेयर की थी वीडियो


कुछ दिनों पहले फिल्म मेकर विनोद कपाड़ी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक 19 साल के युवा की वीडियो शेयर की थी जो पुरे भारत में वायरल हो गई थी , उस वीडियो में एक लड़का रात को अपने ऑफिस से घर तक की दौड़ लगा रहा था , जब विनोद ने उस बच्चे से लिफ्ट के लिए पूछा तो उसने लिफ्ट लेने से भी इंकार कर दिया और कहा की वो आर्मी के लिए ट्रेनिंग कर रहा है और ये उसकी ट्रेनिंग का हिस्सा है |

19 साल का प्रदीप कर रहा है आर्मी की तैयारी 

जब फिल्म मेकर ने उससे कई सवाल पूछे तो उसने बताया की उसका नाम प्रदीप महरा है और वो उत्तराखंड का रहने वाला है , यहाँ वो नॉएडा के सेक्टर 16 में Mc Donalds में नौकरी करता है और रोज़ नौकरी के बाद इसी तरह 10 किलोमीटर भाग कर अपने घर जाता है , उसके इस जज़्बे को देख कर विनोद भी हैरान हो गए , प्रदीप का कहना था की उसे सिर्फ ये ही टाइम मिलता है ट्रेनिंग के लिए इसलिए वो रोज़ रात को भागकर ही घर जाता है |

वीडियो हुआ है पुरे देश में वायरल 

प्रदीप की उम्र महज़ 19 साल है और दिनभर मेहनत करता रहता है , सुबह 8 बजे उठता है और फिर खाना भी बनाता है और ऑफिस निकल जाता है , उसका भाई भी उसके साथ ही रहता है और वो nightshift में काम करता है , प्रदीप का आर्मी की तैयारी के लिए इतना परिश्रम करना वाकई काबिले तारीफ है | जब प्रदीप की वीडियो वायरल हुई तो  उसे देश भर से काफी प्यार मिला और सभी ने उसकी काफी तारीफ की |