जमकर वायरल हो रहा प्रेमिका कुसुम का 10 रुपए का नोट, यूज़र्स कर रहे फनी कमेंट


सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर दिन कुछ न कुछ अलग देखने को मिलता है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। कुछ साल पहले इंटरनेट पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखा हुआ एक भारतीय करेंसी नोट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। और इस पर लोगों ने काफी मजेदार जोक्स और मीम्स भी शेयर किए. अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक नोट जमकर वायरल हो रहा है.

नोट पर प्रेमिका ने लिखा जरूरी मैसेज…

 

जिस पर एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के लिए बेहद जरूरी मैसेज लिखा है। बता दें, एक प्रेमिका ने 10 रुपये के नोट पर अपने प्रेमी के लिए ऐसा मैसेज लिखा है, जो अपने मैसेज से अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. प्रेमिका ने 10 रुपये के नोट पर लिखा है कि, ‘विशाल, मेरी शादी 16 अप्रैल को है, मुझे ले जाओ। मैं तुमसे प्यार करती हूँ।

तहलका मचा रहा है ये मैसेज…

 

आपकी कुसुम। नोट की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई लोगों ने इसे जमकर वायरल करना शुरू कर दिया, साथ ही इस फोटो ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. लोग इस पर अपना मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं और साथ ही कुसुम के इस मैसेज को जमकर शेयर कर रहे है और कमेंट भी कर रहे हैं. लोग विशाल और कुसुम नाम के लोगों को टैग कर रहे हैं।

 

एक यूजर ने मजाक में लिखा, ‘शादी की यह बड़ी खबर जब तक पहुंचेगी, तब तक विशाल 2 बच्चों का मामा बन चूका होगा।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘विशाल जितने हैं, इस पोस्ट पर सभी विशाल को टैग किया जाना चाहिए। दोनों को साथ मिला कर रहेंगे। वहीं तीसरे ने लिखा, ‘पता चले कि 26 अप्रैल को 10 विशाल कुसुम शादी में कुसुम को भगाने पहुंचे गए.’ कुछ महीने पहले, वैलेंटाइन्स डे पर 20 रुपये के नोट की एक तस्वीर – ‘राशि बेवफा है’ माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर वायरल हुई थी, जिस पर ढेर सारे मीम्स बने थे।